सोमवार, 10 अगस्त 2020

भग्गल की मड़ाई के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत।

 चुनार मिर्जापुर।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भग्गल की मड़ाई के पास मोटरसाइकिल नंबर Up 63 AD 9469 पैशन प्रो पर सवार दो व्यक्ति रमेश पुत्र स्व0 राधेश्याम गुप्ता निवासी बड़ागांव थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र-30 वर्ष व सुरेश पुत्र स्व0 सोती गुप्ता निवासी बगया थाना अलीनगर जनपद चंदौली उम्र-60 वर्ष जो बगया से सक्तेशगढ़ दवा कराने जा रहे थे, 


कि सामने से आ रही ट्रक नंबर KD 16 D 3885 एक्सीडेंट हो गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही  प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार मनोज कुमार सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरी मोड़ अस्पताल ले गए।

 जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने  वाहन तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। 

परिजनों ने बताया कि दोनों मृतक ससुर दामाद रहें। दामाद रविवार को साम ससुराल गया था अपने ससुर को दवा कराने सक्तेशगढ़ किसी डाक्टर के यहां जा रहें। 

मृतक रमेश मज़दूरी करके अपने परिवार का परव रीस करता था जिसकी शादी चार साल पूर्व हुई थी जिसे दो बच्चे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search