कमल टावरी ने 3 वर्षों से चुनार थाना में कार्यरत थे । 3 साल वर्षों से टावरी जी चुनार की जनता में की सेवा कर रहे थे ।
उन्होंने विदाई के दौरान कहा की चुनार की जनता की हमेशा सहयोग मिलता रहा तथा हमारे कंधे से कंधा मिलाकर हमारे साथ देते रहे चुनार की जनता के उनका 3 वर्षों का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है ।
विदाई समारोह में मुख्य रूप से चुनार थाना प्रभारी प्रभारी गोपाल गुप्ता चंद्रहास गुप्ता नवीन कनौजिया शीतला यादव एडवोकेट अभय सोनकर सभासद करतार सिंह कुशवाहा तथा सुनील यादव उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें