सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

चुनार नगरवासियों ने उप 0नि0 कमल टावरी जी को भव्य समारोह आयोजित करके दी विदाई।

चुनार मीरजापुर। कोतवाली थाना के उप0 नि0 कमल टावरी  का नगर के लोगों ने अहरौरा थाना स्थानांतरण हो जाने पर सोमवार को नगर के सैकड़ों लोगों ने भव्य तरीके माल्यार्पण कर विदाई की गई ।



कमल टावरी ने 3 वर्षों से चुनार थाना में कार्यरत थे । 3 साल वर्षों से टावरी जी चुनार की जनता में की सेवा कर रहे थे ।



उन्होंने विदाई के दौरान कहा की चुनार की जनता की हमेशा  सहयोग मिलता रहा तथा हमारे कंधे से कंधा मिलाकर हमारे साथ देते रहे  चुनार की जनता के  उनका 3 वर्षों का कार्यकाल काफी  सराहनीय रहा है ।




विदाई  समारोह में मुख्य रूप से चुनार थाना प्रभारी प्रभारी गोपाल गुप्ता चंद्रहास गुप्ता नवीन कनौजिया शीतला यादव एडवोकेट अभय सोनकर सभासद करतार सिंह कुशवाहा तथा सुनील यादव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search