जानकारी के अनुसार चुनार थाना क्षेत्र के अदलपुरा गांव निवासी आशा के पति की मौत पहले ही हो चुकी है. 29 अगस्त को महिला अपने खेत पर कुछ काम कर रही थी. इसी दौरान मामूली सी बात पर उसका अपने जेठ रामआसरे और जेठानी मीना से विवाद हो गया. जिस पर जेठ-जेठानी और उनके बेटे प्रिंस ने आशा को लात घूसों और डंडे से पीटना शुरू कर दिया. वहीं, बीच बचाव करने आए आशा के बेटे शुभम को भी जमकर पीटा. जेठानी मीना ने आशा के सिर पर डंडे से कई वार किए. जिससे उसे गंभीर चोटे आई. चुनार थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि अदलपुरा गांव का एक मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 29 अगस्त को महिला आशा और उसके लड़के शुभम को पीट रहे हैं. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में हो रहा है पीड़िता के भाई की तहरीर पर उसके जेठ राम आसरे, जेठानी मीना और उनके बेटे प्रिंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है
शुक्रवार, 1 सितंबर 2023
मिर्जापुर : जनपद के एक गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में महिला और किशोर को एक दंपत्ति पीटते हुए दिखाई दे रहे है. जिसमें एक महिला दूसरी महिला के सिर पर बेरहमी से डंडे से पिटाई कर रही है. किशोर बीच-बचाव करने की कोशिश करता है तो युवक उसे खींच कर पीटने लगता है. वायरल वीडियो चुनार थाना क्षेत्र के अदलपुरा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी दंपत्ति और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है.
एक टिप्पणी भेजें