शुक्रवार, 1 सितंबर 2023
चुनार । श्रीमती भागीरथी ट्रस्ट आदर्श संस्कृत महाविद्यालय चुनार में गुरुवार को श्रावणी उपाकर्म एवं संस्कृत दिवस मनाया गया। जिसमें प्राचार्य सहित प्राध्यापक गण एवं छात्र प्रातः गंगा में गण स्नान करने के पश्चात महाविद्यालय में ऋषि पूजन एवं हवन आदि किया। तदुपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमापति त्रिपाठी की अध्यक्षता में संस्कृत दिवस मनाया गया। इसमें छात्रों द्वारा मंगलाचरण किया गया, तत्पश्चात छात्र एवं प्राध्यापक गण संस्कृत दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ० त्रिपाठी ने संस्कृत भाषा को वैज्ञानिक भाषा एवं विज्ञान से जोड़ते हुए बहुत ही सारगर्भित विचार व्यक्त किया। | उक्त कार्यक्रम में भागवत भ्रमर कैलाशपति त्रिपाठी के साथ श्याम किशोर पांडेय, रमापति दीक्षित, अरिहंत देव पांडे, सुनील कुमार दीक्षित एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें