शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

मिर्जापुर की प्रीति बनी सिविल जज

मिर्जापुर,। जनपद के कोन ब्लाक के जगरनाथपुर की बहू प्रीति पांडेय ने अपने बैबाहिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पीसीएस जे की परीक्षा पास करने में सफलता हासिल कर महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गईं हैं।संस्कृत के अध्यापक रहे ज्ञान शंकर पांडेय की और मर्चेंट नेवी में कार्यरत दीलिप पांडेय की पत्नी प्रिती शुक्ला की स्कूलिंग हापुड़ व गाजियाबाद में हुई, लेकिन 2019 में परिणय सूत्र में बंधने के बाद वह अपने ससुराल चलीं आईं। एलएलएम करने के बाद प्रिती पारिवारिक दायित्वों को निभाते हुए भी अपने लक्ष्य से जरा भी नहीं डिगीं। वर्ष 2019 में पहली बार परीक्षा में शामिल हुईं, लेकिन असफलता ही हिस्से आया। असफलता के बाद उन्होंने असली तैयारी करनी शुरू की और जिद ठानी। इसके बाद दो बार गुजरात पीसीएसजे, एपीओ परीक्षा दीं, लेकिन लगा सफलता दूर ही होती चली जा रही है। 2022 पीसीएसजे परीक्षा में जो परिणाम आया उससे सारे कलमश धुल गए। 92 वीं रैंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। सफलता का श्रेय पति व ससुर के सहयोग व सेल्फ स्टडी को दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search