कार्तिक पूर्णिमा की शाम सामाजिक संदेश देते हुए धार्मिक व सांस्कृतिक थीम पर इस बार 'मेरी माटी मेरा देश' 'वोकल फार लोकल' तथा 'नमामि गंगे' स्लोगन पर होने वाले दीपदान कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की जाएगी। इसके लिए उत्साही युवा पूरी तन्मयता से घाट की सजावट, रंगोली निर्माण, वाल पेंटिंग आदि में कृषि जुटे रहे। प्राचीन पीपल के पेड़ और उसके चबूतरे पर भी लाइटिंग की गई है। जनसहयोग से 21 हजार दीप जलाए जाएंगे। क्लब के संयोजक सर्वेश सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने रंगोली समेत अन्य तैयारियों को अंतिम रूप देने में योगदान दिया
रविवार, 26 नवंबर 2023
चुनार। बालूघाट चुनार क्लब द्वारा आयोजित होने वाले देव दीपावली महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। शनिवार को चुनार क्लब के युवा और विंध्य गुरुकुल के छात्र-छात्राओं ने पूरे दिन घाट घाट की सीढ़ियों और दीपदान के लिए बनाए गए मुख्य स्थान पर आकर्षक रंगोली और पेंटिंग को अंतिम रूप दिया। इसके साथ ही घाट पर रंग-बिरंगी झालरों की शानदार सजावट कराई गई है। साथ ही पांच नावों को सजाया गया है जो सोमवार को देव दीपावली की शाम गंगा की लहरों पर विचरण करने के साथ ही कार्यक्रम को आकर्षक बनाएंगी।
एक टिप्पणी भेजें