रविवार, 31 मार्च 2024

ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, गाजीपुर के 7 लोग घायल,शीतला माता का दर्शन कर घर लौट रहे थे परिवार


चुनार,मिर्जापुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के अदलपुरा चौकी अंतर्गत चुनार घाट वाराणसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग-74 पर कार और ट्रक की टक्कर में 7 लोग घायल हो गए। इसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखचे उड़ गए। कार सवारों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में एडमिट कराया। जहां से परिजन सभी को वाराणसी के प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां सभी का इलाज चल रहा है।अदलपुरा शीतला माता जी का दर्शन कर वाराणसी जा रहे कार सवार की वाराणसी से आ रहे ट्रक से सामने से टक्कर हो गई। जिसमें महिला सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों में गौरव राय पुत्र जयशंकर राय (35), कुंजू राय पत्नी संतोष राय (50), लव राय पुत्र चंदन राय (10) गरिमा राय पत्नी चंदन राय (35), कुश राय पुत्र चंदन राय (8), प्रिय राय पत्नी गौरव राय (25), पलक राय पुत्री संतोष राय (14) समस्त निवासी शेरपुर थाना मुहमदाबाद जनपद गाजीपुर निवासी है।सुचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह ने तत्काल घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। वहां से परिजन सभी को वाराणसी के निजी चिकित्सालय लेकर चले गए। पुलिस के अनुसार गौरव राय वाराणसी में ही रहते हैं अपने परिवार के साथ शीतला माता का दर्शन करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रहे ट्रक से जा भिड़े।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search