सोमवार, 29 जुलाई 2024

रेल पटरी पर चलने से मना करने पर रेलकर्मी व पत्रकार से झडप,कर्मचारियों व पत्रकार ने दी तहरीर, विधिक कार्यवाही शुरू


चुनार,मिर्जापुर।चुनार रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को एक अप्रिय घटना घटित हुई, जब कुछ मनचलों ने रेलवे कर्मचारियों को गालियाँ देते हुए और एक पत्रकार के साथ हाथापाई की। घटना उस समय हुई जब रेलवे कर्मचारी क्रॉसिंग पर जबरदस्ती पास करने से रोक रहे थे।
घटना के अनुसार, कुछ युवक रेलवे क्रॉसिंग को जबरदस्ती पार करने की कोशिश कर रहे थे। रेलवे कर्मचारियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान युवक उत्तेजित हो गए और कर्मचारियों को गाली-गलौज करने लगे। स्थिति तब और बिगड़ गई जब मौके पर मौजूद एक पत्रकार ने घटना को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की।मनचलों ने पत्रकार को देखकर अपना गुस्सा उस पर निकाल दिया और कैमरा छीनने की कोशिश की। उन्होंने पत्रकार से हाथापाई की, जिससे पत्रकार को चोटें आईं और उसका कैमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया।और वही पर खड़ी अन्य स्कूटी को भी लात मारते हुए धमकी दे रहे थे। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की, लेकिन मनचले भागने में सफल रहे।घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों और पत्रकार ने स्थानीय रेलवे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और उन्होंने रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त बनाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएँ न केवल रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि आम जनता के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती हैं।
रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि वे इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। साथ ही, उन्होंने जनता से अपील की है कि रेलवे नियमों का पालन करें और सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search