सोमवार, 16 सितंबर 2024

पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत, मचा कोहराम

चुनार,मिर्जापुर। बाढ़ के पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 4:00 के आसपास बगही निवासी बिहारी के दो पुत्र सिद्धार्थ उम्र लगभग 8 वर्ष व श्याम उम्र लगभग 6 वर्ष दोनों बाढ़ का पानी देखने घर से कुछ दूर पर गए हुए थे जहां अचानक एक भाई का पैर फिसल गया जिससे वह पानी में डूबने लगा जिसे बचाने के लिए दूसरा भाई गया और वह भी डूबने लगा। जब तक लोग उसे देख पाते तब तक दोनों भाई डूब चुके थे। बिहार को तीन संतानों में एक बड़ी लड़की व दो पुत्र थे, बिहार मजदूरी का काम करते हैं। दोनों पुत्रों के मृत्यु की खबर पाते ही परिवार में कोहराम मच गया। खबर लिखे जाने तक उप जिलाधिकारी चुनार मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search