चुनार लाइब्रेरी क्लब एवं चुनार क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चुनार लाइब्रेरी क्लब बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य समापन आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को गांधी पार्क स्टेडियम, चुनार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 9 जनवरी 2026 से आयोजित की जा रही थी।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी चुनार माननीय श्री राजेश कुमार वर्मा जी एवं नायब तहसीलदार माननीय श्री संजय सिंह जी रहे, जबकि कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मेजर कृपा शंकर सिंह जी रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
आज फाइनल मुकाबलों के दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। दर्शकों की सुविधा हेतु आयोजन समिति द्वारा नाश्ता, हलवा, चाय एवं पेयजल की उत्तम व्यवस्था की गई थी। पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
सीनियर वर्ग (ओपन) के मुकाबले
सेमीफाइनल–1
अरुण–विजय / ऋषभ–सुजीत बनाम अरुण–विजय
विजेता: अरुण–विजय
स्कोर: 24–22, 21–16, 22–20
सेमीफाइनल–2
आदित्य–अरविंद बनाम अजीत–सचिन
विजेता: अजीत–सचिन
स्कोर: 21–8, 21–15
फाइनल मुकाबला
अरुण–विजय बनाम सचिन–अजीत
विजेता: सचिन–अजीत
स्कोर: 21–18, 21–17
जूनियर वर्ग (अंडर-17)
फाइनल मुकाबला
आदित्य–अखिल बनाम प्रतीक–दिवित
विजेता: प्रतीक–दिवित
स्कोर: 21–15, 21–13
समापन अवसर पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार सचिन को एवं इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिवित को प्रदान किया गया।
अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, दर्शकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
साथ ही लाइब्रेरी क्लब के सुजीत कुमार नवीन ने चुनार क्लब वेलफेयर सोसाइटी का आभार व्यक्त किया ।।
उन्होंने कहा सर्वेश और क्लब टीम की मदद से यह कार्यक्रम में बहुत ऑपरेशनल सहयोग प्राप्त हुआ ।।
एक टिप्पणी भेजें