रविवार, 26 जुलाई 2020

माँ विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेकर कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा जी ने आज़मगढ़ को किया प्रस्थान ।

मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद ले के रविवार को शाम  चुनार कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा ने आजमगढ़ के लिए प्रस्थान किये चुनार के जनता के लोक प्रिय कोतवाल राजीव कुमार मिश्र ने  कोरोना लॉक डाउन के समय नगर व आस पास  के जरूरत मन्दो के सहयोग व अन्न और सामग्री वितरण में  काफी सराहनीय कार्य रहा है ।


अपने हसमुख व्यवहार और अपने काम मे शख्त होने के कारण आमजन में काफी लोकप्रिय रहे ।नगर की जनता ने कोतवाली परिसर राजीव कुमार मिश्रा को  माला पहनाकर विदायी की गई नगर कोतवाल के ट्रांसफर से क्षेत्र की जनता बहुत हीभावुक रही ।

उन्होंने विदाई समारोह के अवसर पर कहा कि क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए।

"कहा कि सभी चुनार थाना क्षेत्र के वासियों  को मैं धन्यवाद कहना चाहता हूं आप लोगों ने जिस तरह मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर त्यौहार या किसी कठिन घड़ी में जिस तरह से आप लोगों ने 11 महीने तक सच्चे मन से साथ दिया उसके लिए पुनः आप लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं जहां भी रहूंगा आप लोग मेरे दिल में रहेंगे जब भी मेरी आवश्यकता महसूस हो मेरा मोबाइल पर चौबीस घंटे में किसी भी समय बात हो सकती है।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार यादव बचाऊ लाल सेठ बच्ची मिस्र यासीन राईन विजय बहादुर सिंह रूपेश पांडेय अभिलाष राय समर्थ सिंह पटेल बृजेश विक्रम सिंह  कोतवाली क्षेत्र के चौकी इंचार्ज सहित थाना के कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search