सोमवार, 27 जुलाई 2020

चुनार मे 63 लोगों का कोरोना जांच हेतू लिया गया नमूना।

चुनार मिर्जापुर। नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि से नगर को सेनेटाइज करने तथा जलजमाव वाले जगहों पर एन्टी लार्वा का छिड़काव नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है।



नगर के सद्दूपुर मुहल्ला व मोचीटोला में दो कोरोना संक्रमित पाये जाने पर पहले दिन रविवार को 40 लोगों का नमूना लिया गया था। आज सोमवार के कुल 16 लोगो का नमूना लिया गया। इसमें कोरोना संक्रमित के घर के 6 लोगों नमूना शामिल है।

रविवार को ही मोचीटोला मुहल्ले में 40 लोगों का नमूना लिया गया था। रामपुर में कुल 47 लोगों का नमूना पूर्व प्रदेश मंत्री रुद्र प्रताप सिंह के निवेदन पर लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी स्वास्थ्यकर्मी सर्वेश ने दी।

स्वास्थ्यकर्मियों की मानें तो नमूना देने असहयोग का सामना करना पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search