चुनार मिर्जापुर ।खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ चुनार तहसीलदार नूपुर सिंह ने मेन मार्केट में दो खोवा पनीर की दुकानों पर औचक छापेमारी की खाद्य सुरक्षा टीम ने दुकान से खोवा पनीर का नमूना लेकर जांच हेतु लखनऊ के लिए भेजा गया।
मंगलवार को दोपहर के करीब 1:00 बजे तहसीलदार नूपूर सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी सुधीर राय व सुरेश ने मेन मार्केट के खोवा पनीर के दो दुकानदार बलवंत यादव व दीनानाथ यादव के दुकानों पर औचक छापेमारी शुरू कर दी
अधिकारी के पहुंचते ही दूकानदारो मे खलबली मच गई अधिकारियों ने दूकान के अन्दर जाकर खोया पनीर का सैंपल लिया गया और जांच हेतु लैब भेज दिया गया जांच की टीम के पहुंचते ही कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग खड़े हुए।
एक टिप्पणी भेजें