गुरुवार, 30 जुलाई 2020

अस्थायी जेल पालीटेक्निक चुनार से दो कैदी खिड़की का दरवाजा तोड़कर फरार l

अस्थायी जेल पालीटेक्निक चुनार से दो कैदी खिड़की का दरवाजा तड़कर फरार गिरफ्तारी पर 25 - 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित

आज दिनांक 30 जुलाई को  मु0अ0सं0 131 /20 धारा 41 /411 /379 /413 419 /420 आईपीसी थाना हलिया से संबंधित अभियुक्त जो दिनांक 17.7.2020 को अस्थाई जेल पॉलिटेक्निक चुनार में निरुद्ध थे ।



अस्थाई जेल की खिड़की तोड़कर भाग गए हैं, जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगा दी गई है एवं जनपद का बॉर्डर सील कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है, उक्त दोनो अभियुक्तो पर ₹ 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है


आज दिनांक 30.7.2020 को समय 02:30 a.m. पर अभियुक्त सतीश शुक्ला पुत्र लक्ष्मी नारायण शुक्ला उम्र -26 वर्ष निवासी सोनाहौरी थाना सोलंगी जनपद रीवा मध्य प्रदेश जिसके पूरे शरीर पर टैटू गुदा हुआ है तथा सीने पर मर्द लिखा हुआ है


 एकहरि छरहरी शरीर है व आशीष बिंद पुत्र रामप्रकाश बिंद निवासी बेलवा थाना मांडा जनपद प्रयागराज एकारी छरहरी शरीर उम्र करीब 26 वर्ष बाएं पैर में चोट का निशान है दाहिना कान चीड़ा हुआ है

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search