चुनार मिर्जापुर। चुनार नगर में कोरोना विस्फोट का सिलसिला जारी है। गुरुवार को कोरोना रिपोर्ट के अनुसार आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
चुनार के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर आयुष वर्मा के नेतृत्व से नगर में कोरोना जांच कराया गया था जहां मोची टोला,कैलहट व सद्दुपुर मोहना लेकर कुल 8 लोगों को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पाए गए हैं जिसमें 7 पुरुष व एक महिला भी शामिल है।
इनमे से 5 नगर के मोची टोला मोहल्ला में मिले एक सद्दू पुर मोहना और एक कैलहट मे कोरोना पोस्टिव पाया गया ।
इनमे से 5 नगर के मोची टोला मोहल्ला में मिले एक सद्दू पुर मोहना और एक कैलहट मे कोरोना पोस्टिव पाया गया ।
एक टिप्पणी भेजें