चुनार मिर्जापुर।इलाहाबाद बैंक शाखा कैलहट बाजार के सहायक शाखा
प्रबन्धक मनीष जी कॉरोना संक्रमित होने पर स्थानीय बाजार में हड़कंप मचा |
आज
बैंक के सारे स्टाफ का सैंपल लिया जाएगा तथा बैंक परिसर को सेनीटाइज किया
जाएगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शाखा प्रबंधक मनीष जी अपने भाई के
एक्सीडेंट के बाद उनको देखने कोलकाता गए थे |
वहां
से लौटे तो बगैर क्वारांटाइन हुए बैंक चले आए वहा खासी बुखार आता रहा जिस
पर बी एच यू में दवा व जांच करवाएं तो कोरोंना पॉजिटिव पाए गए जिस पर अब आज
बैंक पूरी तरह बंद रहेगा वहीं बैंक परिसर से सटा मिनी बैंक भी चपेट में
आने की संभावना बनी हुई हैं।
क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें