पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगा चुनार, चुनार विधायक मा० अनुराग सिंह जी की माँग को योगी सरकार ने दी संस्तुति।
चुनार को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने एवं सुंदर लाइट और ध्वनियंत्रों के साथ चुनार को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की चुनार विधायक की माँग को योगी सरकार ने संस्तुति दे दी।
प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों के साथ ही चुनार के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने स्वदेश योजना के तहत 400 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।
चुनार को इस सौगात के मिलने पर विधायक अनुराग सिंह ने हर्ष जताया, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने हमारी माँग को स्वीकृति कर जो खुशी हम चुनारवासियो को दी है
एक टिप्पणी भेजें