छठ पूजन के लिए लोगों ने गंगा तट के बालू घाट शिवाला घाट दरगाह घाट सहित रामसरोवर आचार्य जी पोखरा से लेकर तालाबों कूपों पर लोग विधिः विधान पूर्वक डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देकर पूजन अर्चन किया गया।
वहीं सभी घाटों पर नगरपालिका के सौजन्य से बिजली बैरिकेडिंग महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए लोहे का कमरा बनाया गया था।
भीड़ को कन्ट्रोल करने के लिए जगह जगह पुलिस की मौजूदगी रहीं।
एक टिप्पणी भेजें