रविवार, 22 नवंबर 2020

जल जीवन मिशन चुनार तहसील क्षेत्र के 138 गाँव के घरों में जल आपूर्ति की व्यवस्था का लोकार्पण किया गया ।

जल जीवन मिशन के तहत रविवार को प्रधानमंत्री मा० नरेंद्र मोदी जी के द्वारा रविवार को 5555 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना का 2995 गाँवो में डिजिटली लोकार्पण किया गया ।

यह गौरव का विषय है सबसे पहले इस परियोजना में चुने गये पूर्वांचल के दो जिलों में मिर्जापुर का भी चयन किया गया, 

आज इस जनकल्याणारी परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम में अपने चुनार तहसील  के विकास खंड राजगढ़ के ग्राम पंचायत धौहा  में सांसद अनुप्रिया पटेल ने लोकार्पण समारोह कार्यक्रम सम्मिलित हुए ।  
इस परियोजना से चुनार तहसील क्षेत्र के 138 गाँव सहित  के पहाड़ी क्षेत्र  के दो लाख से अधिक लोगों के घरों में जल आपूर्ति की व्यवस्था होगी।

 इस अवसर पर अपना दल व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search