उक्त अभियोग में बड़ी कार्यवाही करते हुए उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा चौकी प्रभारी अदलपुरा मय हमराह हे0का0 तौकीर खां, का0 मनोज यादव व म0का0 मधु पटेल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग की अपहृता की तलाश व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी में मामूर थे।
कि जरिये मुखबिर खास सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त की अपहृता व अभियुक्त को रूदौली के पास से आज दिनांक शुक्रवार को समय 12.00 बजे अपहृता को बरामद कर अभियुक्त परमेश्वर उर्फ सौरभ साहनी पुत्र रामनरेश साहनी निवासी आराजी लाइन सुल्तानपुर थाना चुनार मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
एक टिप्पणी भेजें