शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

*थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अपहृता बरामद , अभियुक्त गिरफ्तार—

चुनार मीरजापुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत में दिनांक 01.11.2020 को थाना चुनार क्षेत्र के अन्तर्गत  एक व्यक्ति द्वारा अपनी नतिनी को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था ।

 उक्त अभियोग में बड़ी कार्यवाही करते हुए उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा चौकी  प्रभारी अदलपुरा मय हमराह हे0का0 तौकीर खां, का0 मनोज यादव व  म0का0 मधु पटेल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग की अपहृता की तलाश व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी में मामूर थे।

 कि जरिये मुखबिर खास सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त की अपहृता व अभियुक्त को रूदौली के पास से आज दिनांक शुक्रवार को समय 12.00 बजे अपहृता को बरामद कर अभियुक्त परमेश्वर उर्फ सौरभ साहनी पुत्र रामनरेश साहनी निवासी आराजी लाइन सुल्तानपुर थाना चुनार मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search