चुनार मीरजापुर। कोतवाली क्षेत्र के सक्तेशगढ़ चौकी के लालपुर कोठीलवा राजगढ़ चुनार मार्ग पर आमने सामने बाइक के टक्कर में चार घायल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबे पुत्र मुल्ली निवासी सेमरी थाना मड़िहान अपने सशुरार अहरौरा से बाइक पर साश विंदू देवी व साला रोहित 12 वर्ष को बाइक पर बैठा कर घर सेमरी जा रहा था कि अचानक सामने से आ रही बाइक में जोर दार टक्कर मार दिया जिसे गम्भीर रूप से बाइक सवार घायल हो गए ।
सामने से आ रहे
सतनारायण पुत्र बुद्धिराम 25 वर्ष को भी चोट लगी ।
सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने तत्काल घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा इलाज चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें