शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

विंध्य गुरुकुल कॉलेज चुनार में आयोजित एक दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी 2020

चुनार मिर्जापुर। सबमिशन आम आन एक्सटेंशन योजना अंतर्गत एक दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी व बीएससी कृषि सत्र आरंभ का आयोजन बिंद गुरुकुल कॉलेज गोसाईपुर में किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं विशिष्ट अतिथि न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र नाथ जायसवाल व विधायक रत्नाकर मिश्रा रहे ।
इस अवसर पर श्री शाही ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के प्रधान मंत्री ने पिछले 6 वर्षों से देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार हुआ है देश के परिवर्तन को लेकर सकारात्मक परिणाम देखा जा रहा है ।
कहा कि देश मे इस समय नई तकनीकी के माध्यम से नव यूवकों का भी रूझान हो रहा है जो नमी तकनीकी के माध्यम से खेती कर रहे हैं उन्होंने ने कहा कि पूर्व की युवा पीढ़ी सरकार के कार्यकाल में की कृषि पर कोई कार्य नहीं किया।

 भाजपा सरकार ने नई तकनीक को बढ़ावा दे रही है पिछले 3 वर्ष के अंदर   मिर्जापुर के बीच एच यू कैम्पस में तीन सौ करोड़ रुपए के लागत से कृषि अनुसंधान केंद्र स्थापित किया गया है जो जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा।


 किसान भाईयों से कहा भाजपा सरकार ही किसानों के हित में कार्य कर रही है जो सभी किसानों को दो हजार की धनराशि प्रत्येक किसान के खाते में पैसा जा रहा है में साउथ कैंपस में 27 करोड़ रुपए के लागत पर प्रयोजना दिया गया है ।


जो कार्य कुछ दिनों में पूर्ण हो जाएगा किसानों के अनुरोध किए भी कहा कि भाजपा सरकार ही किसानों के खाते में दो हजार की धनराशि भेज रहीं हैं उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार में के समय 6000 किसान आत्महत्या करने के लिए क्यों विवश हो गये  थे। 


उन्होंने भाजपा सरकार ने किसानों मंडी शुल्क माफ़ कर दिया। इस अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ गुरू प्रसाद महात्मा गांधी विद्यापीठ के कुलपति डॉ डी नाथ हरिशंकर सिंह चनदहास गुप्त राजबहादुर सिंह बचाऊ लाल सेठ आयुष जायसवाल सहित विद्यालय के स्टाफ सहित क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search