एक बस ग्राम कुबा खुर्द के सामने सड़क के किनारे खड्डे में चली गई , बस में बैठे यात्रियों में से 19 यात्री घायल हो गये ।
घायलों में मंगल पुत्र विशुन निवासी नदिहान थाना मड़िहान मीरजापुर, राजेश पुत्र विफ्फन निवासी घोरारी थाना रावर्टगंज सोनभद्र , संजू पुत्र बैजनाथ, रामचन्दर पुत्र सोमारू, अजय पुत्र श्रीराम चन्द, रामदुलारे पुत्र जगरनाथ, रामधनीन पुत्र जगरनाथ, लोलारख पुत्र बनवारी दयाराम पुत्र वंशी, लल्लू पुत्र जगरनाथ , नन्दु पुत्र स्व0 बैजनाथ निवासीगण नदिहार थाना मड़िहान मीरजापुर है।
सूचना पर थाना प्रभारी चुनार, चाैकी प्रभारी सक्तेशगढ़ मय पुलिस बल के मौके पर पहुच कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ चुनार लाया गया ।
तथा सीता पुत्र तिसरी,विजय पुत्र राममूरत, राजेश पुत्र जवाहिर,अनिल पुत्र रामदुलारे,रवि पुत्र सोमारू, राजकुमार पुत्र खिलाडी, रामलाल पुत्र खरपाल,भगवान दास पुुत्र गोपुत निवासीगण नदिहार थाना मड़िहान मीरजापुर को ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ चुनार में इलाज के दौरान चन्द्रभान पुत्र सोमारू की मृत्यु हो गयी। ये सभी लोग अंतिम संस्कार के उपरांत चुनार से राजगढ़ जा रहे थे।
यातायात व्यवस्था सामान्य है, बस चालक नशे में होने के कारण बस पर नियंत्रण नहीं रख सका ।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह भी पहुंचकर घायलों कि जानकारी लिये। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें