चुनार मीरजापुर।कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाने वाली देव दीपावली के अवसर पर सोमवार की संध्या में चुनार स्थित साहित्य संत धाम बालू घाट, विष्णु घाट व अन्य घाट पर हजारों दियो की जगमाहट और रोशनी से पूरा गंगा जी का घाट प्रकाशमय हो उठा ।
गंगा जी के पानी में तैरते दियो का एक अलग ही मनमोहक छवि बिखेर था इस मनोहर दृश्य को देख लोग मंत्रमुग्ध हो उठे।
इसके साथ ही उप जिलाधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह की अगुवाई में नगर पालिका परिषद चुनार द्वारा 1100 दिए का दीपदान किया गया।
इस दौरान शशिकांत मिश्रा द्वारा गंगा आरती भी कराई गई
चुनार साहित्य धाम बालू घाट पर पूर्व संध्या ढलने के बाद चुनार क्लब द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम व जागरूकता पर आधारित थीम की पेंटिंग बनाई गई थी ।
जिसमें चुनार क्लब के एडमिन सर्वेश कुमार सिंह वीर प्रकाश सिंह अंकुर सिंह प्रदीप जयसवाल अमित कुमार अभिषेक कुमार वर्मा (फोटो कॉपी )विमल प्रजापति सुरेश प्रजापति आदि सम्मिलित रहे । चुनार क्लब के सदस्य लगभग 20 दिन पहले से घाट की साफ सफाई पेंटिंग के कार्य में जुट जाते हैं यह एक सराहनीय कार्य है।
वहीं यस गो गैस प्रोवाइडर वीर प्रकाश सिंह द्वारा चुनार बालू घाट पर बूथ लगाकर कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर रखते हुए श्रद्धालुओं को मास्क सैनिटाइजर मुफ्त में वितरण किए। वही राम सरोवर पोखरे में भी 5100 का दीपदान किया गया
एक टिप्पणी भेजें