*
चुनार।अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे ।
अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियोग वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, थाना चुनार पर दिनांक 08.10.2020 को थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम सद्दूपुर निवासी शारदा प्रसाद वर्मा उर्फ रिकू वर्मा पुत्र श्याम जी द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध जबरजस्ती 20 हजार रुपये ले लेने के संबंध में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था,।
उक्त अभियोग के वाछिंत अभियुक्त की गिऱफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए उ0नि0 कमल टावरी चौकी कस्बा चुनार थाना चुनार मयहमराह का0 राजू राम द्वारा वाछिंत अभियुक्त रहीम उर्फ शादाब पुत्र रशीद निवासी टेकउर थाना चुनार मीरजापुर को आज दिन गुरुवार को समय 11.30 बजे ग्राम सराय टेकउर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
एक टिप्पणी भेजें