दिनांक 10.12.2020 को थाना चुनार क्षेत्र निवासिनी द्वारा थाना चुनार पर उपस्थित होकर लिखित तहरीर दिया गया।
कि उसी के ही गांव का एक लड़का उसकी पुत्री उम्र 18 वर्ष के साथ बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा, जब उसकी पुत्री गर्भवती हो गई तो शादी करने से मना कर दिया तथा मारपीट किया गया,।
इस कार्य में आरोपी का एक अन्य साथी उसका सहयोग करता था,इस संबंध में थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, उक्त अभियोग की विवेचना/वाछिंत की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए ।
कोतवाल मनोज कुमार सिंह थाना चुनार मयहमराह द्वारा अभियोग के मुख्य आरोपी उमाशंकर साहनी पुत्र महगु साहनी निवासी रैपुरिया थाना चुनार मीरजापुर को आज दिन शुक्रवार को समय 10.30 बजे लालदरवाजा टैम्पु स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
एक टिप्पणी भेजें