शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

ऐतिहासिक नगरी चुनार किला के समीप भरत मिलाप मंच ट्रक के धक्के से गिर जाने पर चुनार की जनता में आक्रोश।

चुनार मीरजापुर। राजा भर्तृहरि तपोस्थली के समीप  वर्षों से बना ऐताहासिक धरोहर भरत  मिलाप मंच गिर कर हुआ ।


धाराशाही स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताए  कि रात में सैकड़ों की संख्या में ट्रकों का आवागमन बनारस आने जाने के लिए इसी रास्ते से हो रहा है ।

किसी ट्रक द्वारा धक्का लगने से भरत मिलाप मंच गिर कर धाराशाही हो गया है।वही स्थानीय लोगों ने कहा की रात में ओवर लोड ट्रक का आना जाना लगा रहता है और ट्रकों की स्पीड पर भी कोई नियंत्रण नहीं है ।
जिससे कोई बड़ी दुर्घटना कभी हो सकती है। स्थानीय लोगों को काफी क्षति का सामना करना पड़ रहा है कुछ दिन पहले ही रोड की मरम्मत का कार्य हुआ था वो भी जगह जगह फिर से टूट गए । 
भरत मिलाप मंच टूटने ख़बर लगते ही राघवेन्द्र राम लीला समिति के सदस्य व नगर के सैकड़ों लोगों ने छति ध्वस्त मंच के सामने सड़क पर जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दा बाद का नारा लगाते हुए ओभर लोड वाहनों का नगर में प्रवेश ना कराने का करने लगे जाम का ख़बर लगते ही उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह क्षेत्राधिकारी चुनार मौके पर पहुंच कर समझा बुझाकर कर जाम को समाप्त कराया 
गया। 

बता दें कि कुछ दिन पहले गंगा पुल के बीचों बीच सड़क ध्वंस होने की सूचना प्रशासन को  मरम्मत कराने के लिए पत्रक दिया गया था। लेकिन आज़ तक सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया । 



और आज ट्रकों के आवागमन होने से किला स्थित भरत मिलाप का गिर जाना । ऐतिहासिक नगरी चुनार के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search