चुनार मीरजापुर। नगर के वरिष्ठ साहित्यकार चुनारी लाल की पुण्यतिथि और पांडे बेचन शर्मा उग्र जी के जयंती के अवसर पर साहित्यिक संस्था मौजी जियरा एसोसिएशन चुनार की ओर से वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय पांडे बेचन शर्मा उग्र की जयंती एवं स्वर्गीय माननीय चुनारी लाल के पुण्यतिथि के अवसर पर गंगा तट स्थित उग्र वाचनालय में कवि संगोष्ठी आहूत की गई।
जिसकी अध्यक्षता हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार परमानंद आनंद जी और मुख्य अतिथि पी डी एन डी इंटर कॉलेज चुनार के पूर्व प्रधानाचार्य कृपाशंकर सिंह रहे। संचालन सुरेंद्र मिश्र अंकुर ने किया।
कवि गोष्ठी का प्रारंभ राजेश मिश्र ज्योति के सरस्वती वंदना से हुआ।उपस्थित कवियों ने अपनी एक से एक रचनाएं सुनाई।
कवियों में कमलेश्वर प्रसाद कमल सुरेंद्र मिश्र अंकुर करूणा सिंह माखनलाल झटपट राजेंद्र मिश्रा अतृप्त राजेश मिश्र ज्योति डीके अजूबा शीतला प्रसाद गौरव राकेश राही ने भाग लिया।
इस अवसर पर राजीव ओझा राजेश यादव राजू सभासद चुनार गणेश पांडे शशिकांत द्विवेदी शिवा शर्मा राज नारायण यमुना यादव श्याम नारायण उमाशंकर यादव जितेंद्र शास्त्री यादव बी प्रसाद सहित चुनार के अनेकों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें