चुनार मिर्जापुर।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
चुनार स्थित नरायनपुर ब्लॉक परिसर में सुशासन दिवस के अवसर पर किसान संवाद का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक चुनार अनुराग सिंह रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मा अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात प्रधानमंत्री द्वारा एलईडी स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से किसानों को संबोधित किया गया।
जिसमें कृषि बिल कानून के बारे में किसानों से सीधे संवाद किया गया मुख्य अतिथि चुनार विधायक ने कहा की हम किसानों और उनके संगठनों से लगातार चर्चा कर रहे हैं और उनकी हर चिंता का निराकरण करने के लिए हर समय तैयार हैं लेकिन किसानों की आड़ में कुछ राजनीतिक दलों और संगठनों द्वारा रचे गए कुचक्र को समझना भी उतना ही आवश्यक है ।
देश का दुर्भाग्य है कि आज अपने आप को नेचुरल बताने वाले बुद्धिजीवी मानने वाले कुछ लोग बेशर्मी के साथ अपनी ही कही गई बातों के ठीक विपरीत बोल रहे हैं लेकिन जनता से कुछ छुपा नहीं है देश के किसान उनके पुराने बयान को भी देख रहा है ।
और आज उनका असली चेहरा भी सामने है कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसानों की आड़ में आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सच्चाई यही है इनके निशाने पर आप हैं देश के किसान हैं देश के युवा हैं ।
उक्त कार्यक्रम को खंड विकास अधिकारी पवन सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र नारायण सिंह, बचाऊ लाल सेठ, पी एन सिंह कुशवाहा, संजय भाई पटेल आदि ने संबोधित किया इस मौके पर महेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, विजय बहादुर सिंह,पूर्व चेयर मैन निर्मला आनंद, श्यामधर चतुर्वेदी, अखिलेश मिश्र बच्ची ,अभिलाष राय, आलोक श्रीवास्तव ,डॉ रूपेश सिंह ,आलोक सिंह, रामाश्रय यादव ,विजय बहादुर बिंद ,मदन लाल कहार ,अभय आनंद , संजीव कुमार सिंह आदि तहसील क्षेत्र के किसान उपस्थिति रहे।
एक टिप्पणी भेजें