महराज जी तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन सम्पन्न होगा पिछले साल के अपेक्षा इस वर्ष कोरोनावायरस के कारण वृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन नहीं मनाया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन श्याम मनोहर जी महाराज के अध्यक्षता में मनाया जा रहा है।
महराज जी ने बताया कि सात जनवरी को साम पांच बजे महा प्रभु का तिलक व दर्शन रात में दस बजे सकृतन कार्यक्रम व आठ जनवरी को सुबह दस बजे चरणाधाम बैठक परकृया व गिरिराज दुग्ध विशेष आदि कार्यक्रम समपादीत होगा।
रथ यात्रा में नगर के रामेश्वरम दास अग्रवाल अमबिकेशवर दास अग्रवाल पंकज अग्रवाल अंकित अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें