शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

तहसील प्रागंण मे नव युवक अधिवक्ता समिती चुनार मीरजापुर द्वारा शपथ ग्रहण का आयोजन |

 चुनार मिर्ज़ापुर। शुक्रवार को तहसील प्रागंण  मे नव युवक अधिवक्ता समिती चुनार मीरजापुर द्वारा शपथ ग्रहण का आयोजन   किया गया जिसमे मुख्य अतिथि 

श्री लालचन्द्र गुप्ता जनपद न्यायाधीश मीरजापुर व विशिष्ट अतिथि  वीर नायक प्रधान न्यायाधीश एम.ए.सी.टी. मीरजापुर, व डी.पी.चतुर्वेदी , प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मीरजापुर संजय हरि शुक्ला ,अपर प्रथम जनपद न्यायाधीश मीरजापुर इन्द्रजीत सिंह सी.जे.एम.मीरजापुर अमित कुमार यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर , राहुल सिविल जज जू. डि. चुनार



अतिथि -आलोक कुमार सिंह, डी.जी.सी.क्रिमिनल मीरजापुर

अध्यक्षता -  सत्येन्द्र नाथ द्विवेदी (एड0) अध्यक्ष ईल्डर्स कमेटी चुनार मीरजापुर

संचालन -एस.पी. सिंह (एड0)

जी द्वारा नव निर्वाचित 

अध्यक्ष - मुन्नू प्रसाद गुप्ता जी ,

महामंत्री - अभय सिंह ,

उपाध्यक्ष -जय कुमार गुप्ता 

कार्यकारिणी सदस्य  महेन्द्र सिह व उमेश कुमार सिंह व शशि सिंह व अजय कुमार पाण्डेय  आदि अधिवक्ताओ द्वारा व पदाधिकारियो द्वारा शपथ ग्रहण किया गया 

जिसमे भारतीय संविधान के प्नति व नवयुवक अधिवक्ता  समिती के संविधान के प्रति की सदैव निष्ठावान रहेगे तथा तथा विधि द्वारा स्थापित मुल्यो की रक्षा करने के लिये व सदैव न्यायिक हितो का कार्य करने व  अधिवक्ताओ की न्यायिक हितो की निष्ठापुर्वक रक्षा के लिये लाई गई |

जिसमे चुनार के  समस्त अधिवक्ता गण  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search