शनिवार, 16 जनवरी 2021

चुनार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बड़े हर्षो उलास के साथ कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू।

चुनार मिर्ज़ापुर।चुनार प्राथमिक स्वास्थ  केंद्र पर बड़े हर्षोल्लास के साथ कोविड-19 टीका करण केg  संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एलईडी स्क्रीन पर संबोधन सुना ।





तथा  तालिया बजाकर  स्वागत किया इस दौरान पूर्व में 21 दिन तक कोरोना पॉजिटिव रहे स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी सर्वेश सिंह सुपरवाइजर को प्रथम टीका 11/15 बजे  लगाया गया ।



टीका लगने पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के वर्मा तथा अन्य कर्मचारीयो ने ताली बजाकर स्वागत किया टीका लगने के आधे घंटे बाद बताया कि    मुझे कोई दिक्कत नहीं है ।





मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और मैं अन्य  लोगों से कहना चाहूंगा कि वह भी अपना टीकाकरण निर्भीक होकर करवाए  कोई डर नहीं है।



दूसरे नंबर पर अनिल कुमार को टीका लगाया गया तीसरे नंबर  पर धनेश कुमार सिंह को टीका लगाया गया चौथे नबर  पर एनएम अनुषा देवी को टीका लगाया गया ओ भी अच्छा महसूस कर रही है कोई तकलीफ नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search