शनिवार, 16 जनवरी 2021

कोतवाल चुनार का वैश्य समाज के लोगों द्वारा किया गया अभिनंदन

चुनार मिर्ज़ापुर।
चुनार विंध्य सर्व वैश्य समाज के कार्यकर्ताओ द्वारा  स्थानीय माइक्रो इंस्टीट्यूट  चुनार कोतवाल गोपाल प्रसाद गुप्ता का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया जिसमें पूर्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष बचाऊ लाल सेठ ने संकट मोचन हनुमान जी का  स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया ।





इस दौरान आयोजक गौतम जयसवाल, राजीव गुप्ता राजू  ने भी कोतवाल चुनार गोपाल प्रसाद गुप्ता का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया।



इस अवसर पर विंध्य सर्व वैश्य के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया । चुनार कोतवाल ने कहा कि मुझे आप सभी ने सम्मान दीया मैं गर्व महसूस कर रहा हूं वही  वाराणसी से आए व्यापार मंडल के  मुख्य संरक्षक विजय प्रकाश जयसवाल व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयसवाल क्लब के मनोज जयसवाल को लोगों ने माला पहनाकर सम्मान किया  ।





इस दौरान चुनार कोतवाल ने कहा कि मुझे चुनार थाने का दायित्व दिया गया है उसे मैं बखूबी निभाऊगा उस पर मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा  आप सभी का जो भी समस्या हो उसे बेझिझक मेरे पास आकर बताए। 



पुलिस आप की तत्परता से काम करेगी हम आपके लिए हमेशा तत्पर  रहेंगे इस दौरान संचान शिवप्रसाद कमल ने किया उपस्थित रमेश प्रसाद ,तिलक जयसवाल ,किशन गुप्ता राजकुमार गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता ,आलोक जयसवाल प्रदीप जयसवाल ,सुनील जायसवाल ,आकाश जायसवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search