जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह दस बजे बबुरी से मैजिक से सवार होकर भूसा खरीदने चुनार के पहाड़ पर जा रहें थे ।
उसी दौरान ज्यों ही मैजिक जमुई के आलू मिल के पास पहुंचे सामने से आ रही डम्मर से धक्का लग जाने से भरूहीया थाना बबुरी जनपद चन्दौली निवासी श्यामू पुत्र रघुबीर उम्र 55 वर्ष घटना स्थल पर ही मौत हो गई व इन्द्र पासवान पुत्र सुक्खू उम्र 25 बुरी तरह घायल हो जहां डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया घायल गोरख पुत्र द्वारिका उम्र 26 व रिंकू पुत्र राम-लखन उम्र 28 का प्राथमिक उपचार कर घर वापस हो गये।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरी मोड़ लें गये मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया डमफर को पुलिस अपने कब्जे में लेकर बैधानिक कार्यवाही कर रही मृतक का रमेश ने डंफर के ड्राइवर के खिलाफ तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने का मांग किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें