बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

चुनार क्लब के द्वारा चमोली उत्तराखंड राज्य में आई आपदा में मारे गए लोगो को श्रदांजलि दी गयी ।

उत्तराखंड के #चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई भयंकर प्राकृतिक आपदा की खबर से पूरे भारतवासी #आहत है इस दु:खद समय में पूरा भारत उनके साथ हैं।

 


ईश्वर इस हादसे की चपेट में आये समस्त लोगो की आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवारजनो को दुख #सहने की शक्ति दे। 
इसी क्रम में #चुनार_क्लब और चुनार के #नगरवासियों ने चुनार बालू घाट पर एक दिया चमोली हादसे में मृतको के नाम पर जलाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
 
 
इस दु:खद समय में पूरा भारत एक साथ हैं। ईश्वर इस हादसे की चपेट में आये समस्त लोगो की आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवारजनो को दुख सहने की शक्ति दे।


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search