उत्तराखंड के #चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई भयंकर प्राकृतिक आपदा की खबर से पूरे भारतवासी #आहत है इस दु:खद समय में पूरा भारत उनके साथ हैं।
ईश्वर इस हादसे की चपेट में आये समस्त लोगो की आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवारजनो को दुख #सहने की शक्ति दे।
इसी क्रम में #चुनार_क्लब और चुनार के #नगरवासियों ने चुनार बालू घाट पर एक दिया चमोली हादसे में मृतको के नाम पर जलाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
इस दु:खद समय में पूरा भारत एक साथ हैं। ईश्वर इस हादसे की चपेट में आये समस्त लोगो की आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवारजनो को दुख सहने की शक्ति दे।
एक टिप्पणी भेजें