मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

चुनार तहसील में तहसीलदार से चालाक की बदतिमीजी शिकायत दर्ज करई गयी |

 चुनार मिर्जापुर। चुनार तहसील में तहसीलदार अरुण कुमार गिरी के गाड़ी का चालक दिल मोहम्मद निवासी मिर्जापुर  2 दिन पूर्व तहसील चुनार  में आकर तहसीलदार से दुर्व्यवहार किया था 


 

सोमवार को पुनः लगभग दो बजे चालक दिल मोहम्मद ने  तहसीलदार के चैंबर में आकर दुर्व्यवहार करने लगा जिसपर उपस्थित अधिवक्ताओं को  चालक का तहसील दार के साथ दुर्व्यवहार देख कर नागवार लगा जिसपर अधिवक्ता आक्रोशित हो कर चालक को तहसीलदार के चैंबर से खदेड़ते हुए बाहर किए 

अधिवक्ताओं का आक्रोश देख चालक ने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया  वहीं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुन्नू प्रसाद गुप्ता,सिद्धनाथ पांडेय,विनोद यादव रामनिहाल सिंह,शिवशंकर यादव ,मनोज पाण्डेय सहित दर्जनों अधिवक्ताओ ने तहसील परिसर से उक्त चालक को  खदेड़ा तथा तहसील में  दुबारा ऐसी हरकत  ना करने  की हिदायत दि|

वही तहसीलदार चुनार अरुण कुमार गिरी ने बताया कि उक्त चालक  तहसील में आकर कर्मचारी को धौंस देता है धमका कर पैसा मगता है दो दिन से मेरे साथ  अशोभनीय हरकत कर रहा है जिसके खिलाफ  एसडीएम को पत्र लिखा गया है ।।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search