चुनार मीरजापुर। कोतवाली क्षेत्र के सझौली गांव में बिती रात संदिग्ध परिस्थितियों में अनामिका पत्नी राजेश उम्र 23 वर्ष की मौत हो गई।
मृतिका के पिता शिवनारायण पाल निवासी मानिक पुर थाना अहरौरा ने कोतवाली तहरीर देकर गुहार लगाई है कि मेरे दामाद सास ससुर जेठानी सहित छः लोगों ने मेरी पुत्री को साजिश के तहत हत्या कर दिया गया है तहरीर में लिखा है
कि मेरी पुत्री का तीन वर्ष शादी हुआ था शादी के समय से दहेज की मांग करते रहे हम पार्थी दहेज न दे पाने से मेरी पुत्री कि हत्या कर दी गई। उधर ससुराल वालों का कहना है
कि अनामिका काफी दिनों से बिमार चल रही थी जिसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया सच्चाई तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पता चलेगा।
एक टिप्पणी भेजें