चुनार ।कैलहट क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर बाजार में स्थित शिवम पब्लिक स्कूल में चल रहे बालक और बालिकाओ का क्रिकेट मैच का आज भव्य तरीके से समापन हुआ।
मैच में बालिकाओ की तरफ से आभा की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत कर अपना परचम लहराया तो बालको की तरफ से आशीष के टीम ने 4 विकेट से मैच जीत कर शिल्ड पर कब्जा किया।
![]() |
Symbolic Image |
बालिकाओ में मैन आफ द सीरीज आंशिक सिंह रही और बालको में सीरीज राहुल यादव रहे। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि श्री मान राजेंद्र सिंह, पंकज गुरु जी, अतुल सिंह, अमन सिंह, विवेक सिंह स्नेह जी आशीष पटेल, अजित बहादुर सिंह आदि लोगो ने सभी विजेता उप विजेता खिलाड़ी को शिल्ड व नगद राशि प्रदान किये, विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह जी ने आये हुए समस्त लोगो का आभार व्यक्त किये,
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला गया और जितने हारने की जगह सीखने और सिखाने की प्रक्रिया चली जो बहुत ही अच्छा रहा आयोजक विद्यालय के अध्यापक शंकर सिंह शाक्या ने बताया कि बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ अन्य प्रतियोगिताएं भी होनी चाहिए
जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है, और यहाँ प्रत्येक वर्ष खेल महोत्सव भी मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत कई प्रकार के खेल कराएं जाएंगे। आयोजक टीम में विद्यालय के और छात्र मनीष,अमित अमृत,प्रदीप साहिल आदि लोगो ने भूमिका निभाई। मैच में वेद मित्र सुनील जी समीम जी, संतलाल जी कैलास जी बसंत जी आदि लोग उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें