चुनार मिर्ज़ापुर।भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों की समस्या यूरिया खाद की किल्लत को लेकर एसडीएम चुनार को दिया ज्ञापन
नरायन पुर ब्लाक के न्याय पंचायत कोलना के सहकारी समिति के 12 गांवों के किसानों को दो माह से नहीं मिल पा रहा है यूरिया खाद
उन्होंने उप जिलाधिकारी चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए किसानों की समस्या का निराकरण कराते हुए उक्त सहकारी समिति पर यूरिया खाद उपलब्ध कराने तथा उक्त साधन सहकारी समिति कोलना के सचिव के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है ।
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसान जब विभागीय अधिकारी मिर्जापुर से बात करते हैं तो उन्हें आज कल पहुंचेगा का पाठ पढ़ाया जाता है इस दौरान संजय सिंह, रमेश सिंह स्वामी, मुन्ना चौबे, दिना सिंह, मुनीब यादव, धीरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, रणजीत सिंह सहित दर्जनों किसान रहे ।।
एक टिप्पणी भेजें