रविवार, 7 मार्च 2021

अज्ञात आटो की टक्कर से तीन लोग गभीर रूप से घायल।

चुनार मीरजापुर रविवार  लगभग चार बजे कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरही कार्यक्रम में सम्मिलित होने अहरौरा की तरफ जा रहे l 




मोटरसाइकिल अपाचे नंबर यूपी 63 एडी 1470 सवार विक्रांत सोनकर पुत्र कालिंजर सोनकर उम्र लगभग-22 वर्ष, रामजी सोनकर पुत्र जमुई उम्र लगभग- 45 वर्ष व बुधर सोनकर पुत्र साधू सोनकर उम्र लगभग- 35 वर्ष समस्त निवासी ग्राम शुक्लहवा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर का चचेरी मोड़ के पास अज्ञात लाल रंग की ऑटो से टक्कर हो जानें । 




तीनों मोटर साइकिल सवार घायल हो गये, सूचना पर थाना प्रभारी चुनार मय हमराह के मौके पर पहुंच कर उपचार हेतु सीएचसी चुनार चचेरी  ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद रामजी सोनकर व बुधर सोनकर को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।





 मोके पर पुलिस पहुंच कर आपे के खिलाफ मुकदमा पंजिकृत कर कार्यवाही कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search