चुनार । नगर पालिका स्थित सेटेलमेंट एरिया निवासी विमल तिवारी पत्नी डा मीना तिवारी की पुत्री गौरीशा तिवारी ने इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय में एम ए गृह विज्ञान परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत प्राप्त किया है।
छात्रा के रजत प्राप्त होने पर पूरे नगर में हर्ष व्याप्त है मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के माता-पिता दोनों प्राध्यापक है।
एक वक्तव्य में गौरीशा तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी निर्धारित समय निकाल कर कठोर परिश्रम करने पर लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है।
भविष्य में के आगे क्या बनने का इरादा के बारे में बताते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवा में यदि अवसर मिला तो कार्य करने की इच्छुक हूं।
गौरीशा तिवारी के सफलता पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से सतीश चन्द्र यादव श्यामू यादव राम करन बीरबल मेज़र कृपा शंकर सिंह डा धीरेन्द्र सिंह डा तरूण तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें