उक्त कच्चा मकान जबिना पत्नी स्वर्गीय जैनुल का है। जबिना मजदूरी कर अपने चार छोटे-छोटे बच्चों को साथ जीवन यापन कर रही है बताते चले कि 4 माह पूर्व उसके पति जैनुल का सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है।
और यह अपने छोटे-छोटे 4 मासूमों के साथ घर पर रह रही है आज गुरुवार को दोपहर खाना बनाते समय अबूझ हालत मे आग लग गई जिससे घर के गृहस्थी का सामान मोबाइल नई स्कूटी तथा सिलाई मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गया आग इतनी तेज थी।
कि अगल-बगल के नूरजहां पत्नी हनीफ,यादखान पुत्र लाखन तथा रज्जाक पुत्र फतेह मोहम्मद के यहां भी पकड़ ली और इन तीनों का घर भी गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया ।
स्थानीय लोगों और जेपी सीमेंट के अग्निशमन वाहन के द्वारा आग पर काबू पाया गया वहीं मौके पर गांव के लेखपाल और कानूनगो ने पहुंचकर सरकारी मुआवजा का आश्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें