सोमवार, 5 अप्रैल 2021

अबुझ हाल मे लगी आग बाल बाल बचें तीन मासूम।

चुनार मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के चचेरी मोड़ स्थित दुमदुमा मोहल्ले में अबुझ हाल में सोमवार की दोपहर के 1:00 बजे आग लगने से नगरपालिका में कार्यरत सफाई कर्मी राजेश पुत्र हीरामन के घर में आग लगने पूरा मडहा जलकर नष्ट हो गया। 



बताया जाता है सफाई कर्मी व उसकी पत्नी  अपने तीन मासूम  बच्चों को घर में छोड़कर नगरपालिका के किसी वार्ड में सफाई करने गये थे। 





आग लगते देख राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर तीनों बच्चों को टिन सेड को तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला नहीं तो बड़ी अनहोनी से कोई रोक नहीं सकता था । 






राहगीरों ने टंकी में रखे पानी से किसी तरह आग बुझाया गया। घटना जानकारी मिलने पर मुहल्ले के सभासद रामवृक्ष पाल खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search