जिसमें अंचल अध्यक्ष तथा अंचल सचिव ने कहा कि रक्षा सूत्र कार्यक्रम के माध्यम से जो हमारे पुलिसकर्मी घर नहीं जा पाते
उन्हें रक्षाबंधन की कमी महसूस ना हो इस निमित्त एकल की बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर भाईचारा और समरसता का संदेश दिया जाता है
कार्यक्रम में श्री राम दुलारे प्रजापति जी अंचल संस्कार प्रभारी श्री भोला गिरी जी अंचल अभियान प्रमुख ज्योति नारायण अंचल प्रशिक्षक राम नरेश अंचल गतिविधि प्रमुख रवि कुमार अंचल कार्यालय प्रमुख मनीष कुमार तथा संच प्रमुख और आचार्य नीलम मोनी रंजना मंजू आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें