चुनार मीरजापुर। उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के चुनार जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लगे ओएचई पोल संख्या 704/18 के पास यात्रियों के लिए पेयजल सुविधा हेतु बने वाटर पोस्ट और महिला-पुरुष शौचालय का नारकीय नजारा बताता है न्यू इंडिया मे स्वच्छ भारत का सच।
कमोवेश यही नजारा उक्त रेलवे स्टेशन के हर वाटर पोस्ट और शौचालय का है।
वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार ओझा ने उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के महा प्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक को ठोस प्रमाण के साथ चुनार जंक्शन स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्म पर स्थित वाटर पोस्ट्स एवम शौचालयों की नारकीय स्थिति की जानकारी देकर यात्री सुविधाओं की जमीनी हकीकत से अवगत कराया है।
श्री ओझा ने डी.आर.एम.से उक्त नारकीय स्थिति का स्थलीय निरीक्षण कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अपेक्षा की है।
एक टिप्पणी भेजें