चुनार (मीरजापुर)। उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार ने आज चुनार जंक्शन का सघन निरीक्षण किया ।उनके आकस्मिक निरीक्षण के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने चुनार जंक्शन स्टेशन की सुरत सुधारने की हर मुमकिन कोशिश की।रातों रात प्लेटफार्मो, प्लेटफार्म पर स्थित वाटर पोस्ट्स, शौचालयों का जीर्णोद्धार कर दिया गया।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार ओझा ने विगत 19अगस्त को चुनार जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफार्मों,वाटर पोस्ट, शौचालयों की नारकीय स्थिति की जानकारी महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार,डी.आर.एम. श्री मोहित चंद्रा को दी थी।
महाप्रबंधक एवम डीआरएम ने संज्ञान लेकर एडीआरएम को भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराया था।
आज स्टेशन प्रबंधक चैम्बर मे श्री ओझा महाप्रबंधक से यात्री समस्या पर विस्तार से वार्ता की । उन्होंने महाप्रबंधक एवम डीआरएम का चुनार की नारकीय स्थिति मे आमूल चूल परिवर्तन कराने के लिए आभार जताया।
महाप्रबंधक को दिए ज्ञापन मे श्री ओझा ने प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक हटाने, चुनार जंक्शन पर 05231/05232गोदिया एक्सप्रेस, 02385/02386हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, 05563/05564अंत्योदय एक्सप्रेस, 02295/02296 संघमित्रा एक्सप्रेस, 05483/05484महानंदा एक्सप्रेस को ठहराव प्रदान करने की मांग की।
श्री ओझा ने रेलवे क्रासिंग फाटक बन्द होने से लगने वाले लम्बे जाम की चर्चा करते हुए क्षतिग्रस्त अंडरपास सड़क को दुरुस्त कराने का आग्रह किया। महाप्रबंधक ने डीआरएम को इस समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।
स्वतंत्रता संग्राम मे चुनार की धरती के यशस्वी पत्रकार साहित्यकार पांडेय बेचन शर्मा उग्र के योगदान की चर्चा करते हुए श्री ओझा ने रेलवे स्टेशन मार्ग पर पांडेय बेचने शर्मा उग्र द्वार
का निर्माण कर उनको सम्मान देने का निवेदन किया । महाप्रबंधक ने श्री ओझा
को आश्वस्त किया की आपके सुझाव पर हम बेहतर परिणाम देंगे।
एक टिप्पणी भेजें