रविवार, 5 सितंबर 2021

वाराणसी से चुनार तक गंगा नदी के रास्ते कू्रज सेवा प्रारम्भ | Varanasi To Chunar Cruise Tourism Started

मीरजापुर, 05 सितम्बर 2021। वाराणसी से मीरजापुर के ऐतिहासिक चुनार किला तक आज गंगा नदी के रास्ते कू्रज पर्यटको को लेकर चुनार बालू घाट पर पहुँचा। इस विशाल क्रूज को देखने के लिये काफी लोगो की भीड़ उमड़ी। क्रूज के चुनार बालू घाट पहुँचने पर मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी रोशन यादव व क्षेत्राधिकारी के साथ क्रूज में पहुँचकर परीक्षण व निरीक्षण किया तथा पर्यटको से वार्ता भी की। 

 


इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने क्रूज स्टेशन बालू घाट चुनार से सड़क तक पहुँचे के लिये समुचित मार्ग की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि लो0नि0वि0 के द्वारा मार्ग पहुँच तक बालू पर यथा सम्भव लोहे की चद्र बिछायी जायेगी जिससे यात्रियो को आने जाने में आसानी हो सकें। उन्होने कहा कि इस क्रूज को मीरजापुर से चुनार तक जोड़ने में वाराणसी में आने वाले अन्य प्रदेशो व विदेशी पर्यटको को चुनार लाया जायेगा जिससे जनपद के पर्यटन स्थलो को बढ़ावा भी मिलेगा।

 


कू्रज के संचालक कम्पनी अलकनंदा ने बताया कि यह क्रूज वाराणसी के रविदास घाट से प्रातः 09ः00 बजे आरम्भ होगी जो चुनार किला तक पर्यटको भ्रमण कराते हुये सांय 05ः00 बजे तक पुनः वाराणसी पहुँच जायेगी। 


चुनार में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने क्रूज के पहुँचने पर किया निरीक्षण
क्रूज पर सवार पर्यटको से की वार्ता
जनपद के पर्यटक स्थलो को मिलेगा बढ़ावा  -मण्डलायुक्त

उन्होने बताया कि उत्तर भारत के पूर्वान्चल में यह पहली सेवा होगी जिसमें पर्यटक आधुनिक सुख सुविधा लग्जरी युक्त ऐसे क्रूज के माध्यम से यात्रा का आनन्द ले सकेंगें। इस यात्रा के दौरान प्रतिव्यक्ति शुल्क तीन हजार रूपया निर्धारित किया गया हैं। इसमें  पर्यटको के नाश्ता, खाना व मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search