चुनार प्रीमियर लीग 2023 के #फाइनल मुकाबले को जय नारयण घोसल टीम ने 8 विकेट से जीत कर #टूरनामेंट अपने नाम किया।
विंध्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वर्गीय सरोज सिंह ( पूर्व मेयर वाराणसी) की स्मृति में ( चुनार प्रीमियर लीग) फाइनल मैच समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्री रमाशंकर सिंह पटेल जी पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक मिर्जापुर नगर विधायक माननीय श्री रत्नाकर मिश्रा जी चुनार विधायक माननीय श्री अनुराग सिंह जी विजेता खिलाड़ियों को कप देते हुए |
एक टिप्पणी भेजें