सोमवार, 26 दिसंबर 2022

चुनार की वैशाली वर्मा बनी मिसेज इंडिया माय आइडेंटिटी 2022 की विनर |

हाल में ही मिसेज इंडिया माय आइडेंटिटी 2022(Mrs India My Identity 2022) की विजेता का ऐलान किया गया है, और यह खिताब मिसेज वैशाली वर्मा  (Vaishali Verma) ने अपने नाम कर लिया है. 

Miss India Vaishali Verma



मिसेज इंडिया माय आइडेंटिटी 2022 प्रतियोगिता 19 दिसंबर को थाईलैंड के पट्टाया में आयोजित की गई थी. इसमें 24 राज्य से 1-1  कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था |




आपको बताते चले वैशाली वर्मा चुनार से है पेशे से वो डायटीशियन है जो की अभी दिल्ली में मानिंद हॉस्पिटल मणिपाल में कार्यरत है।

 

मिर्जापुर के चुनार के उस्मान मोहल्ले के सुभाष सिंह की बेटी ने साड़ी राउंड प्रेजेंटेशन राउंड कल्चर राउंड आदि में कड़े मुकाबले के बीच अंतिम 10 प्रतियोगिताओं में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहें आखिरी राउंड जो कि प्रश्नोत्तरी राउंड  था उसमें वैशाली ने देश के अन्य प्रदेशों के प्रतियोगियों को बचाते हुए विजेता घोषित हुई इसमें निशा प्रधान दूसरे पर और नरपिंदर कौन है तीसरा स्थान पाया


 मिसेज इंडिया माय आइडेंटिटी 2022 (Mrs India My Identity title in Thailand ) की प्रतियोगिता का खिताब मिर्जापुर की वैशाली वर्मा (Vaishali Verma of Mirzapur) ने जीता. प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसंबर को थाईलैंड के पटाया शहर में हुआ था. इसमें 24 राज्यों से एक-एक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.



एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search