सोमवार, 11 अप्रैल 2022

चुनार गंगा पुल्ल से एक विवाहिता महिला ने लगाई छलांग ।।


चुनार मीरजापुर। कोतवाली क्षेत्र के बालू घाट स्थित पक्का पुल से सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे एक 26 वर्षीय सौम्या शर्मा पत्नी राहुल शर्मा निवासी खैरा  ने गंगा में छलांग लगा दी। महिला के गंगा में छलांग लगाते ही आस पास के लोगों ने तत्काल  पुलिस को सूचना दी। 
 

वहीं घाट पर मौजूद नाविको ने गंगा में कूदी महिला को बचाने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को लगाकर गंगा में कूदी महिला की तलाश शुरू करा दी है। महिला का शव नाविकों ने शाम तक ख़ोज दिया। 
महिला ने गंगा में छलांग लगाने से पहले पुल पर ही चप्पल उतार दिया था।जिसे देख पाहो निवासी राहुल शर्मा ने अपनी पत्नी सौम्या होने का आशंका जताते हुए बताया कि लाल साड़ी और बरामद चप्पल पहन कर सुबह से ही गायब थी और घर से लापता होने की सूचना मायके वालों को भी कर दी गई थी।

 
ससुराल वालों  की सूचना पर  मायका औराई जिला भदोही से महिला का भाई भी आ चुका है! महिला को एक पांच वर्ष का पुत्र व एक तीन वर्ष की पुत्री है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search